Alleging Gurmeet Ram Rahim Lookalike Created|राम रहीम का हमशक्ल तैयार करने वाली याचिका खारिज

2022-07-04 1

#RamRahim #DeraSachaSauda #PunjabHaryanaHighCourt

Dera Sacha Sauda Sirsa chief gurmeet ram rahim का Rajasthan में Kidnapped होने और उनके स्थान पर हमशक्ल तैयार करने का आरोप लगाते हुए दाखिल याचिका हाईकोर्ट ने सिरे से खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि याची कोई फिल्म देखकर आया है और उसे यह फिल्मी कहानी जैसा लग रहा है।याचिका दाखिल करते हुए चंडीगढ़ के अशोक कुमार व अन्य ने हाईकोर्ट को बताया था कि राम रहीम को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद जब वह पैरोल पर बाहर आए तो उनमें काफी फर्क देखा गया। सभाओं के दौरान वह अपने करीबियों को भी नहीं पहचान रहे हैं।

Videos similaires